जयपुर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (BTU) के नए कुलगुरु (Vice-Chancellor) के रूप में प्रोफेसर अखिल रंजन गर्ग की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। यह नियुक्ति राज्य सरकार के परामर्श से की गई है।
राजभवन से जारी आदेश के अनुसार प्रो. गर्ग का कार्यकाल उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष अथवा 70 वर्ष की आयु में से जो भी पहले पूर्ण हो, तक के लिए होगा।
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, राजस्थान के प्रमुख तकनीकी शिक्षण संस्थानों में से एक है और प्रो. गर्ग की नियुक्ति से विश्वविद्यालय को शैक्षणिक और प्रशासनिक सुदृढ़ता मिलने की उम्मीद है।