Wednesday, 14 May 2025

पाकिस्तानी हिरासत से BSF जवान पूर्णम कुमार साव की सकुशल वापसी, अटारी बॉर्डर पर भारत को सौंपा गया


पाकिस्तानी हिरासत से BSF जवान पूर्णम कुमार साव की सकुशल वापसी, अटारी बॉर्डर पर भारत को सौंपा गया

पाकिस्तान रेंजर्स ने बुधवार को बीएसएफ (BSF) के जवान पूर्णम कुमार साव को भारत को सौंप दिया। जवान को पंजाब के अटारी बॉर्डर पर सुबह 10:30 बजे संयुक्त चेक पोस्ट पर भारत को सौंपा गया। 23 अप्रैल 2025 को वह गलती से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए थे, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।

बीएसएफ की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि,

“आज बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार, जो 23 अप्रैल से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे, को संयुक्त चेक पोस्ट अटारी, अमृतसर पर लगभग 10:30 बजे भारत को सौंप दिया गया। यह हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया।”

पृष्ठभूमि:

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत तेजी से बढ़ा था। इसके बाद 7 मई को भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए हवाई हमले (ऑपरेशन सिंदूर) ने हालात को और अधिक संघर्षपूर्ण बना दिया।

इन घटनाओं की श्रृंखला में 23 अप्रैल को जब बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव सीमा के निकट ड्यूटी कर रहे थे, तब वह गलती से पाकिस्तान की ओर चले गए और पाक रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

तनाव के बीच शांति की पहल:

हालांकि, 10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्षविराम (सीजफायर) पर सहमति बनी, जिसके बाद तनाव कम करने के प्रयास शुरू हुए। उसी के तहत अब दोनों देशों ने राजनयिक और सैन्य स्तर पर बातचीत कर एक सकारात्मक पहल के तहत जवान का आदान-प्रदान किया।

इस सौंपने की प्रक्रिया को स्थापित अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत शांतिपूर्ण ढंग से अंजाम दिया गया, जिससे एक बार फिर यह स्पष्ट हुआ कि मानवीय मामलों में संवाद की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है।

Previous
Next

Related Posts