जयपुर।राज्यपाल हरिभाऊ बागडे बुधवार को प्रताप नगर स्थित स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में रुटीन चेकअप के लिए पहुंचे। दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच हुई इस विज़िट के दौरान डॉक्टरों ने उनकी पेट स्कैन और अन्य सामान्य जांचें कीं। मेडिकल टीम के अनुसार राज्यपाल की स्थिति पूरी तरह स्वस्थ है और वे केवल फॉलोअप मेडिकल जांच के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी, कैंसर इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रही। डॉक्टरों ने बताया कि पूर्व में राज्यपाल को प्रोस्टेट से जुड़ी शिकायत रही थी, जिसका उन्होंने समय पर इलाज करवाया था। उसी का नियमित फॉलोअप आज किया गया।
राज्यपाल का यह दौरा पूरी तरह एहतियातन और रूटीन प्रकृति का था। सभी जांचों के बाद चिकित्सकों ने उन्हें पूर्ण रूप से स्वस्थ बताया।