Wednesday, 14 May 2025

कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर लूट, नौकर दंपती ने नशीला पदार्थ खिलाकर रची साजिश


 कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर लूट, नौकर दंपती ने नशीला पदार्थ खिलाकर रची साजिश

जयपुर के वैशाली नगर में कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, घर में काम करने वाले नौकर पति-पत्नी ने ही संदीप चौधरी और उनके परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट को अंजाम दिया। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है।

सोमवार सुबह जब संदीप चौधरी को होश आया, तो घर की हालत देखकर लूट की जानकारी मिली और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की और फरार नौकर दंपती की तलाश के लिए जयपुर से बाहर जाने वाले सभी मार्गों पर नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है। सास-बहू गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट है।

Previous
Next

Related Posts