जयपुर। सांगानेर पंचायत समिति में नेतृत्व परिवर्तन के तहत सुचित्रा देवी भदाला ने मंगलवार को प्रधान का कार्यभार संभाल लिया। वे इससे पहले उपप्रधान के पद पर कार्यरत थीं। सुचित्रा देवी, वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा की बेटी हैं और सामाजिक तथा राजनीतिक क्षेत्र में उनकी सक्रियता लंबे समय से रही है।
पदभार ग्रहण के अवसर पर भदाला ने कहा कि पंचायत समिति का उद्देश्य ग्राम स्तर पर विकास कार्यों को गति देना और जनता की समस्याओं का समाधान करना है। मैं सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सहयोग से विकास कार्यों को प्राथमिकता दूंगी।”
सुचित्रा देवी के प्रधान बनने पर समर्थकों और स्थानीय जनता में हर्ष का माहौल देखने को मिला। कई जनप्रतिनिधियों, महिलाओं और सामाजिक संगठनों ने उन्हें बधाई दी और उनके कार्यकाल को विकासोन्मुखी बताया।