Wednesday, 14 May 2025

हिंगोनिया गोशाला में रवि फाउंडेशन की अनूठी पहल: 2100 किलो आमरस से गोमाताओं की मैंगो पार्टी


हिंगोनिया गोशाला में रवि फाउंडेशन की अनूठी पहल: 2100 किलो आमरस से गोमाताओं की मैंगो पार्टी

जयपुर के हिंगोनिया गो पुनर्वास केंद्र में रविवार को मदर्स डे के अवसर पर रवि फाउंडेशन द्वारा एक अनूठी सेवा गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें गायों को 2100 किलो आमरस पिलाकर मैंगो पार्टी करवाई गई। यह आयोजन कृष्ण-बलराम सेवा ट्रस्ट के सहयोग से संपन्न हुआ। फाउंडेशन ने गोमाताओं को गर्मी से राहत और पौष्टिकता देने के साथ ही सनातन परंपरा के तुलादान संस्कार को भी पुनः जीवित किया।

फाउंडेशन के पदाधिकारियों, युवाओं और दानदाताओं ने अपने वजन के बराबर आम तुला और फिर 1500 किलो से अधिक आमों का रस निकालकर उसमें 500 किलो दूध और बर्फ मिलाई गई। बाद में इस रस को गोशाला की सैकड़ों गायों को बारी-बारी से पिलाया गया। गायों ने स्वादिष्ट आमरस का भरपूर आनंद लिया।

इस आयोजन के अंतर्गत गोशाला में काम करने वाली मांओं और उनके बच्चों को भी आम बांटे गए। रवि फाउंडेशन के अध्यक्ष पुल्कित भारद्वाज ने बताया कि बच्चों को संस्कार देने और गोसेवा से जोड़ने के लिए यह मुहिम चलाई गई है। उन्होंने बताया कि यह दूसरी बार है जब मदर्स डे पर संस्था द्वारा गोमाताओं के लिए विशेष आयोजन किया गया।

तुलादान की परंपरा और उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कृष्ण-बलराम सेवा ट्रस्ट के समन्वयक रघुपति दास ने कहा कि तुलादान करने से देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और दानकर्ता के घर में सुख-समृद्धि आती है। इस अवसर पर भाजपा नेता देवनारायण लटाला, नेहा खंडेलवाल, नितिन गुप्ता, गुरु मां खुशी सिंह सहित अन्य गोसेवकों ने भी सेवा कार्यों में योगदान दिया।

Previous
Next

Related Posts