Wednesday, 14 May 2025

राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू 14 मई को जस्टिस भूषण गवई को चीफ जस्टिस की शपथ दिलाएंगी


राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू 14 मई को जस्टिस भूषण गवई को चीफ जस्टिस की शपथ दिलाएंगी

जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई देश के 52 वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शपथ ग्रहण करेंगे। उन्होंने CJI संजीव खन्ना की जगह ली, जिनका कार्यकाल 13 मई को समाप्त हो गया था।

वरिष्ठता के आधार पर जस्टिस गवई का नाम अगले मुख्य न्यायाधीश के लिए प्रस्तावित किया था। सुप्रीम कोर्ट में मौजूदा परंपरा के अनुसार, सबसे वरिष्ठ जज को यह पद दिया जाता है। जस्टिस खन्ना ने जस्टिस गवई का नाम केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई थी।

हुआजस्टिस गवई का कार्यकाल केवल 7 महीनों का रहेगा, क्योंकि वे 23 नवंबर 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इससे पहले वह 24 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए थे।

    Previous
    Next

    Related Posts