Tuesday, 13 May 2025

60 लाख की डकैती का खुलासा: 3 बदमाश गिरफ्तार, 44 लाख रुपए बरामद


 60 लाख की डकैती का खुलासा: 3 बदमाश गिरफ्तार, 44 लाख रुपए बरामद

जयपुर में 60 लाख रुपए की सनसनीखेज डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने वारदात में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही 44 लाख रुपए नकद बरामद कर लिए हैं। डकैती में शामिल अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित चंद्रशेखर ने 9 मई को मुरलीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
पीड़ित ने बताया कि मार्च 2025 से अर्चना सिंह, तिलक लोहिया, सुमित और सचिन मीणा उसके मकान में किरायेदार के रूप में रह रहे थे। इन लोगों ने किरायानामा अर्चना सिंह के नाम से बनवाया, धीरे-धीरे विश्वास जीतकर बड़ी रकम नगद इकट्ठी करवाई।

बदमाशों ने कहा था कि वह 10 प्रतिशत कमीशन के साथ अधिक राशि आरटीजीएस के जरिए भेजेंगे, जिससे पीड़ित ने लाखों की राशि एकत्रित कर दी।

9 मई को तिलक लोहिया, सुमित, सचिन, अर्चना सिंह और एक अन्य व्यक्ति अजयदान (जो खुद को कंपनी का मैनेजर बता रहा था) पीड़ित के घर पहुंचे।

  • उन्होंने पैसे से भरे बैग को देखा

  • इसके बाद सुमित ने पिस्टल निकाली और पीड़ित की कनपटी पर तान दी

  • धक्का-मुक्की कर के पीड़ित की एक महिला परिचित को कमरे में बंद किया

  • और रुपए से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए

  • पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही मुरलीपुरा पुलिस ने:

  • दिल्ली में दबिश देने के लिए विशेष टीम भेजी
    आरोपियों के एग्रीमेंट और पहचान दस्तावेज पहले से पुलिस के पास थे

  • सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जानकारी और मुखबिर सूचना के आधार पर

  • सरगना तिलक लोहिया को आया नगर बस स्टैंड, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया

  • उसके पास से ₹44 लाख रुपए नकद बरामद हुए

तिलक लोहिया की सूचना पर अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई, जबकि अर्चना सिंह और एक अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।

डीसीपी अमित कुमार ने कहा शेष दोनों आरोपियों की तलाश में टीमें दिल्ली और अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

मुख्य बिंदु:

  • जयपुर के मुरलीपुरा में 60 लाख की डकैती

  • 3 आरोपी गिरफ्तार, 44 लाख रुपए बरामद

  • किरायेदार बनकर पीड़ित का विश्वास जीता

  • पिस्टल की नोक पर रुपए लूटे

  • दिल्ली से तिलक लोहिया गिरफ्तार

  • दो आरोपी अभी फरार, पुलिस दबिश जारी

Previous
Next

Related Posts