जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) द्वारा अजमेर रोड एलिवेटेड रोड के रिनोवेशन कार्य की शुरुआत सोमवार रात 9 बजे से की जा रही है। मरम्मत कार्य के चलते तुलसी सेतु से श्याम नगर सब्जी मंडी तक एलिवेटेड रोड पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।
आचार्य तुलसी सेतु (एलिवेटेड रोड) से श्याम नगर सब्जी मंडी तक यातायात पूरी तरह बंद
डीसीएम से गवर्नमेंट हॉस्टल की ओर आने-जाने वाली एलिवेटेड रोड पर यातायात आंशिक रूप से प्रतिबंधित
भारत जोड़ो सेतु से श्याम नगर सब्जी मंडी तक ट्रैफिक सुचारु रहेगा
काम के चलते अजमेर, चित्रकूट, हीरानगर, विद्युत नगर समेत आसपास की कॉलोनियों के रहवासियों को एलिवेटेड रोड के नीचे वाली मुख्य सड़क से होकर आवागमन करना पड़ेगा।
पीक ऑवर्स में ट्रैफिक: लगभग 3000 वाहन प्रति घंटा
24 घंटे में औसतन: 30,000 वाहन
मुख्य बिंदु:
अजमेर रोड एलिवेटेड सोमवार रात 9 बजे से आंशिक/पूर्ण रूप से बंद
पहला चरण: DCM से संजय मार्ग तक, अनुमानित अवधि 15 दिन
वैकल्पिक मार्ग: एलिवेटेड के नीचे की मुख्य सड़क
भारत जोड़ो सेतु मार्ग रहेगा खुला
JDA की निगरानी में कार्य शुरू