Tuesday, 13 May 2025

जयपुर: अजमेर रोड एलिवेटेड पर 15 दिन तक बंद रहेगा ट्रैफिक, सोमवार रात 9 बजे से शुरू होगा मरम्मत कार्य


जयपुर: अजमेर रोड एलिवेटेड पर 15 दिन तक बंद रहेगा ट्रैफिक, सोमवार रात 9 बजे से शुरू होगा मरम्मत कार्य

जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) द्वारा अजमेर रोड एलिवेटेड रोड के रिनोवेशन कार्य की शुरुआत सोमवार रात 9 बजे से की जा रही है। मरम्मत कार्य के चलते तुलसी सेतु से श्याम नगर सब्जी मंडी तक एलिवेटेड रोड पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।

मरम्मत का पहला चरण: 15 दिन का काम: JDA के अनुसार पहले चरण में डीसीएम से संजय मार्ग तक सड़क का नवीनीकरण किया जाएगा। इस कार्य को करीब 15 दिन में पूरा करने का अनुमान है। इसके बाद दूसरे चरण में मिशन कम्पाउंड से श्याम नगर सब्जी मंडी तक मरम्मत कार्य किया जाएगा।

यातायात प्रभावित: ये रास्ते रहेंगे बंद

  • आचार्य तुलसी सेतु (एलिवेटेड रोड) से श्याम नगर सब्जी मंडी तक यातायात पूरी तरह बंद

  • डीसीएम से गवर्नमेंट हॉस्टल की ओर आने-जाने वाली एलिवेटेड रोड पर यातायात आंशिक रूप से प्रतिबंधित

  • भारत जोड़ो सेतु से श्याम नगर सब्जी मंडी तक ट्रैफिक सुचारु रहेगा

वैकल्पिक मार्ग और कॉलोनियों पर प्रभाव

काम के चलते अजमेर, चित्रकूट, हीरानगर, विद्युत नगर समेत आसपास की कॉलोनियों के रहवासियों को एलिवेटेड रोड के नीचे वाली मुख्य सड़क से होकर आवागमन करना पड़ेगा।

ट्रैफिक आंकड़े:

  • पीक ऑवर्स में ट्रैफिक: लगभग 3000 वाहन प्रति घंटा

  • 24 घंटे में औसतन: 30,000 वाहन

JDA अधिकारी का बयान: XEN निशांत खंडेलवाल ने बताया कि हमने एलिवेटेड रोड की चौड़ाई को ध्यान में रखते हुए मरम्मत कार्य को दो हिस्सों में बांटा है ताकि एक ओर से ट्रैफिक चलता रहे और नागरिकों को न्यूनतम असुविधा हो।"

मुख्य बिंदु:

  • अजमेर रोड एलिवेटेड सोमवार रात 9 बजे से आंशिक/पूर्ण रूप से बंद

  • पहला चरण: DCM से संजय मार्ग तक, अनुमानित अवधि 15 दिन

  • वैकल्पिक मार्ग: एलिवेटेड के नीचे की मुख्य सड़क

  • भारत जोड़ो सेतु मार्ग रहेगा खुला

  • JDA की निगरानी में कार्य शुरू

Previous
Next

Related Posts