जयपुर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। 2024 की रिक्तियों के विरुद्ध 19 RAS अधिकारियों का IAS में प्रमोशन होने जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने तीन गुना यानी 57 अधिकारियों की सूची तैयार कर केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) को भेज दी है। IAS इंटरव्यू इस महीने (मई) में होने की संभावना है, और जून तक पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
कुल IAS पद रिक्तियाँ (2024): 19
भेजे गए नाम: 57 (3 गुना अनुपात में)
प्रक्रिया: DOPT के माध्यम से UPSC बोर्ड इंटरव्यू
सम्भावित इंटरव्यू तिथि: मई 2025
प्रमोशन बैच: RAS 1997 और 1998 बैच
डॉ. राकेश कुमार शर्मा,नवनीत कुमार,सुखवीर सैनी,जसवंत सिंह,हरफूल सिंह यादव,राजेश वर्मा,सुरेश चंद्र,महेन्द्र कुमार खींची,अजीत सिंह राजावत,अवधेश सिंह,राकेश शर्मा,जगवीर सिंह,बृजेश कुमार चांदोलिया,डॉ. हरसहाय मीणा और रामस्वरूप मीणा के नाम शामिल है।
इन वरिष्ठ RAS अधिकारियों के अनुभव और सेवा रिकॉर्ड को देखते हुए IAS पद के लिए इनका चयन संभावित माना जा रहा है।
सेवा अनुभव और वरिष्ठता
एसीआर (वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट)
विभागीय स्वच्छता
UPSC इंटरव्यू में प्रदर्शन