झुंझुनूं:पाकिस्तान की ओर से हुए हमले में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के असिस्टेंट मेडिकल सार्जेंट सुरेंद्र कुमार को आज झुंझुनूं स्थित उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान गांव से लेकर प्रशासन तक में शोक, गर्व और राष्ट्रभक्ति का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला।
शहीद की अंतिम यात्रा में क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ उमड़ी। चारों ओर 'भारत माता की जय' और 'शहीद सुरेंद्र अमर रहें' के नारों से वातावरण गूंज उठा। गांव की गलियों से तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा पर ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार विधिवत रूप से संपन्न हुआ।
शहीद सुरेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि पहुंचे, जिनमें शामिल थे: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़,उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा,प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली,कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़,पूर्व प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, स्वायत शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच,सहित कई मंत्री, विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद के परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की और कहा कि शहीद सुरेंद्र कुमार जैसे अमर बलिदानी हमारे देश की सुरक्षा की मजबूत नींव हैं। उनका साहस और कर्तव्यनिष्ठा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। राष्ट्र सदैव उनके बलिदान को स्मरण करता रहेगा।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले हमारा जवान देश के लिए जीता है
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले हमारा जवान देश के लिए जीता है, उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिक वीरता के लिए जाना जाता हैं, हमारे जवानों का अदम्य साहस और राजस्थान की वीरता का इतिहास शौर्य से परिपूर्ण रहा है।
मिशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की कायराना हरकत का जवाब देते हुए झुंझुनू के मेहरादासी के लाल भारतीय सेना के वीर सपूत शहीद सुरेंद्र कुमार मोगा ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
जूली रविवार को झुंझुनू के मेहरा दासी में शहीद सुरेंद्र कुमार की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि आंखों में गर्व के आंसू,पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ देश के लाल को अंतिम विदाई देने में जनसैलाब उमड़ पड़ा।
उन्होंने कहा कि हमारे जांबाज जवानों ने हर बार की तरह इस बार भी मिशन सिंदूर के माध्यम से शौर्य और पराक्रम दिखाया और दुश्मनों के नापाक इरादों को नेस्तनाबूद कर दिया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र सुरक्षा का कर्तव्य निर्वहन करते हुए उधमपुर एयर बेस पर वीरगति को प्राप्त राजस्थान के वीर सपूत भारतीय सेना के जवान सुरेंद्र सिंह मोगा की शहादत को हमेशा याद किया जाएगा।
जूली ने बताया कि पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। जूली ने शहीद जवान के परिजनों को सांत्वना दी।
अंतिम यात्रा के दौरान हर गली, हर मोड़ पर लोगों ने पुष्पवर्षा की। स्थानीय युवाओं ने झुंड बनाकर भारत माता की जय के नारे लगाए, वहीं महिलाओं ने आंखों में आंसू और हाथों में तिरंगे के साथ विदाई दी।