Tuesday, 13 May 2025

लावारिस पिकअप से 2075 किलो विस्फोटक जब्त, पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन की जांच शुरू


लावारिस पिकअप से 2075 किलो विस्फोटक जब्त, पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन की जांच शुरू

जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक लावारिस पिकअप वाहन से 2075 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। मोहनपुरा पुलिया के पास खड़ी इस संदिग्ध पिकअप की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके से 63 कार्टन और 10 प्लास्टिक कट्टों में रखे OPTISTAR EXPLOSIVE और अमोनियम नाइट्रेट जैसे विस्फोटक पदार्थ जब्त किए हैं।

पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन को इस बरामदगी की सूचना दे दी गई है। अब पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन की टीम मौके से सैंपल लेकर जांच करेगी, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की दिशा तय होगी।

डीओ एएसआई जसवंत सिंह ने बस्सी थाने में एफआईआर दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार रात 2:30 बजे हेड कॉन्स्टेबल श्यामलाल ने सूचना दी कि मोहनपुरा पुलिया के पास आगरा रोड पर एक संदिग्ध पिकअप खड़ी है। गाड़ी की जांच करने पर उसमें सफेद दानेदार पदार्थ मिला, जिस पर OPTISTAR EXPLOSIVE और Ammonium Nitrate लिखा था।

वाहन क्रेन की मदद से थाने पहुंचाया गया, क्योंकि उसका स्टीयरिंग लॉक था। पिकअप का नंबर ट्रेस कर वाहन मालिक का नाम ईश्वर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह रावत, निवासी शिवपुर नरेली मांडल, भीलवाड़ा के रूप में सामने आया है, लेकिन उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

जांच अधिकारी एसआई सुरेन्द्र ने बताया कि पिकअप शुक्रवार दोपहर ढाई बजे सीज की गई थी। चालक और मालिक दोनों लापता हैं। पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठनकी टीम को सूचना दे दी गई है। उनके द्वारा सैंपल लिए जाने के बाद जांच कर दी है।

बरामदगी का विवरण:

  • 63 कार्टन, प्रत्येक में 25 किलो विस्फोटक

  • 10 प्लास्टिक कट्टे, प्रत्येक में 50 किलो अमोनियम नाइट्रेट

  • कुल वजन: 2075 किलो

  • गाड़ी पर OPTISTAR EXPLOSIVE और Ammonium Nitrate लिखा

मुख्य बिंदु:

  • जयपुर में लावारिस पिकअप से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद।

  • पुलिस ने गाड़ी को सीज कर PESO को दी सूचना।

  • वाहन मालिक व चालक लापता, संपर्क नहीं हो पाया।

  • PESO की टीम सैंपल लेकर करेगी अगली जांच

Previous
Next

Related Posts