Tuesday, 13 May 2025

एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, ऑपरेशन सिंदूर का हवाला देकर भेजा गया ईमेल, जांच की


एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, ऑपरेशन सिंदूर का हवाला देकर भेजा गया ईमेल, जांच की

जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब खेल परिषद को एक ईमेल मिला, जिसमें स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मेल में लिखा गया था—“ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब एसएमएस स्टेडियम को उड़ाया जाएगा।”

ईमेल सुबह 9:13 बजे क्रीड़ा परिषद को प्राप्त हुआ। परिषद के अध्यक्ष नीरज के. पवन ने बताया कि मेल को पढ़ते ही कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद एसएमएस स्टेडियम को तत्काल खाली कराया गया।

मौके पर पहुंचे सुरक्षा बल:पुलिस, क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ता तुरंत स्टेडियम पहुंचा।स्टेडियम के हर कोने की गहन सर्चिंग की जा रही है।डॉग स्क्वॉड और बम स्कैनिंग उपकरणों की मदद से तलाशी ली गई।

मेल में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र: इस धमकी भरे ईमेल में हाल ही में पाकिस्तान में की गई भारतीय एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख किया गया है। इससे मामला और संवेदनशील बन गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मेल साइबर सेल को सौंप दिया गया है और भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

खेल परिषद अध्यक्षनीरज पवन ने कहा कि हमने ईमेल मिलते ही तत्काल आवश्यक कदम उठाए। खिलाड़ियों और आम जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। जांच पूरी होने तक स्टेडियम में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।”


ऑपरेशन सिंदूर का हवाला देकर भेजा गया ईमेल
ऑपरेशन सिंदूर का हवाला देकर भेजा गया ईमेल
    Previous
    Next

    Related Posts