Saturday, 13 December 2025

ऑपरेशन सिंदूर पर आज संसद में सर्वदलीय बैठक, मोदी सरकार देगी जानकारी


ऑपरेशन सिंदूर पर आज संसद में सर्वदलीय बैठक, मोदी सरकार देगी जानकारी

नई दिल्ली केंद्र सरकार ने गुरुवार सुबह 11 बजे संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सभी दलों को विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

यह बैठक पहलगाम आतंकी हमले के बाद दूसरी बार बुलाई गई सर्वदलीय बैठक है। इससे पहले 24 अप्रैल को संसद भवन स्थित पार्लियामेंट एनेक्सी में हुई बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में दो घंटे तक विचार-विमर्श हुआ था।

उस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई प्रमुख दलों के नेता मौजूद थे।

भारत ने 6-7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।

इस एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। कार्रवाई लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के ट्रेनिंग सेंटर्स और लॉन्चपैड्स पर हुई।सरकार के मुताबिक यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के जवाब में की गई।

विपक्ष के कुछ नेताओं ने बीते दिनों सरकार से “सुरक्षा नीति और सैन्य कार्रवाई पर जानकारी साझा करने” की मांग की थी।इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने यह बैठक बुलाई है ताकि सभी राजनीतिक दलों को एक मंच पर लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा पर एकजुटता का संदेश दिया जा सके।

Previous
Next

Related Posts