



जयपुर। पाकिस्तान पर भारत की जवाबी एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के सभी सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बीकानेर और जोधपुर एयरपोर्ट को एहतियातन बंद कर दिया गया है, जबकि जयपुर एयरपोर्ट पर चार फ्लाइट्स रद्द की गई हैं।
स्कूलों में छुट्टियां, कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त: बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर में जिला कलेक्टरों ने सभी स्कूलों में बुधवार को छुट्टी घोषित कर दी है। इसके अलावा बीकानेर में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं और उन्हें मुख्यालय न छोड़ने का निर्देश जारी किया गया है।
फाइटर जेट्स की तेज आवाजों से रात में दहशत:मंगलवार देर रात करीब 2 बजे जैसलमेर और बाड़मेर के सीमावर्ती इलाकों में लोगों ने फाइटर जेट्स की तेज आवाजें सुनीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले लगा कि यह सामान्य अभ्यास है, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि यह भारत की ओर से पाकिस्तान और पीओके में किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' का हिस्सा था।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर: BSF और स्थानीय खुफिया एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है। फाइटर जेट्स का मूवमेंट भी तेज हुआ है, जिससे सैन्य तैयारियों का अंदाजा लगाया जा सकता है।