जयपुर। सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल, जयपुर के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने वॉलंटरी रिटायरमेंट (VRS) के लिए आवेदन दिया है। डॉ. भाटी ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को पत्र लिखकर पारिवारिक कारणों और 60 वर्ष की आयु पूरी होने का हवाला देते हुए सेवा समाप्ति की इच्छा जताई है।
"60 की उम्र हो गई, अब समय है रिटायरमेंट का" – डॉ. भाटी: डॉ. भाटी ने कहा कि जब उन्होंने सेवा जॉइन की थी, तब रिटायरमेंट की उम्र 60 वर्ष थी। "अब मेरी उम्र 60 हो चुकी है। भले ही सरकार ने उम्रसीमा 65 वर्ष कर दी हो, लेकिन मैं अब आगे सेवा नहीं देना चाहता।"
CM की नाराजगी के बाद मानी जा रही है संवेदनशील पृष्ठभूमि: हाल ही में एसएमएस हॉस्पिटल के जनरल सर्जरी वार्ड की छत गिरने की घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गंभीर नाराजगी जताई थी और प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। यह घटना और पूर्व में सामने आई व्यवस्थागत खामियों के कारण अधीक्षक पर दबाव बढ़ गया था।
डॉ. मनीष अग्रवाल बन सकते हैं नए अधीक्षक: यदि सरकार डॉ. भाटी का वीआरएस पत्र स्वीकार करती है, तो न्यूरोसर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. मनीष अग्रवाल को कार्यवाहक अधीक्षक बनाए जाने की चर्चा है। पूर्व में डॉ. भाटी की छुट्टी के दौरान भी उन्हें यह चार्ज सौंपा गया था।