जैसलमेर जिले के सहदी क्षेत्र में पर्यटन के नाम पर आई एक विदेशी महिला और उसके साथियों ने पोर्न शूटिंग जैसा कृत्य कर सामाजिक मर्यादाओं और कानून का घोर उल्लंघन किया है। वीडियो में महिला द्वारा एक 70 वर्षीय बुजुर्ग पशुपालक को सुनसान स्थान पर गाड़ी के पास बुलाकर अश्लील हरकतें करते हुए दिखाया गया है, जो अब सोशल मीडिया और अश्लील वेबसाइटों पर वायरल हो रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों में भारी रोष है और उन्होंने इस तरह के पर्यटकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।वीडियो में महिला और उसके साथी एक SUV में अर्द्धनग्न या नग्न अवस्था में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सहदी क्षेत्र में चरवाहे बुजुर्ग को बुलाया और जानबूझकर अश्लील हरकतें कीं।इस पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर अश्लील वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया।महिला द्वारा जैसलमेर के पर्यटन स्थलों पर भी नग्न फोटो शूट किए गए हैं जो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं।
थाना तनोट पुलिस ने वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारण को रोकने और जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसे वीडियो शेयर या फॉरवर्ड ना करें, ऐसा करना आईटी एक्ट और पोर्नोग्राफ़ी कानून के तहत दंडनीय अपराध है।
पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की निगरानी बढ़ाई जाए।गाइड और होटल संचालकों को निर्देश दिए जाएं कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।जैसलमेर जैसे सम्मानित और धार्मिक स्थल को ‘पोर्न पर्यटन’ का केंद्र बनने से रोका जाए।
यह कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 294, 354, और आईटी एक्ट की धारा 67, 67A के तहत दंडनीय है। वीडियो में बुजुर्ग की सहमति की गैर-मौजूदगी और उसे बहलाने-फुसलाने के तथ्य इसे शोषण और आपराधिक साजिश की श्रेणी में लाते हैं।