जयपुर।चाकसू उपखंड के कोटखावदा थाना क्षेत्र के रूपाहेड़ी गांव में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। गांव की ढाणी गुणीतोड़ा में हाई वोल्टेज लाइन की डीपी घर से टच हो गई, जिससे करीब छह घरों में अचानक करंट दौड़ गया। हादसे में दो किशोर झुलस गए, जिनमें से 17 वर्षीय दूल्हाराम की इलाज के रास्ते में मौत हो गई।
घटना रात करीब 9 बजे की है। एक हाई वोल्टेज लाइन की डीपी (Distribution Point) अचानक किसी घर के संपर्क में आ गई, जिससे घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, वायरिंग और दीवारों में करंट दौड़ गया। करंट लगने से अनीशा सैनी (16) पुत्री नारायण सैनी और दूल्हाराम (17) पुत्र धन्नालाल सैनी गंभीर रूप से झुलस गए।
दोनों घायलों को तुरंत कोटखावदा सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया।अनीशा की हालत स्थिर बताई जा रही है।जबकि दूल्हाराम को जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। दूल्हाराम अपने परिवार में नौ बहनों का इकलौता भाई था।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ। पुराने पोल और झूलती लाइनें हादसों को न्योता दे रही हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हुआ।