Tuesday, 06 May 2025

केवड़िया में माँ नर्मदा के तट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रातःकालीन भ्रमण


केवड़िया में माँ नर्मदा के तट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रातःकालीन भ्रमण

केवड़िया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 6 मई सोमवार सुबह केवड़िया में माँ नर्मदा के पावन तट पर प्रातःकालीन भ्रमण किया। इस अवसर पर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव तथा राजस्थान के विधायकगण भी साथ मौजूद रहे।

यह भ्रमण भारतीय जनता पार्टी के विधायकों एवं सांसदों के प्रशिक्षण शिविर के दौरान हुआ। मुख्यमंत्री ने माँ नर्मदा के तट पर प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव करते हुए प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे आध्यात्मिक स्थलों से ऊर्जा प्राप्त कर जनसेवा के कार्यों में अधिक प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि पार्टी का यह प्रशिक्षण शिविर केवल राजनीतिक प्रशिक्षण नहीं बल्कि सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण के भावों से ओत-प्रोत है।

मुख्य बिंदु (हाइलाइट्स):

  • मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रशिक्षण शिविर के दौरान नर्मदा तट पर किया प्रातः भ्रमण

  • केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और विधायकगण रहे साथ

  • नर्मदा तट पर प्रदेशवासियों के लिए की सुख-समृद्धि की कामना

  • शिविर को बताया राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा का माध्यम
Previous
Next

Related Posts