गुजरात के केवड़िया में आयोजित भाजपा के सांसदों और विधायकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सुशासन की नई परिभाषा गढ़ी गई है।
केवड़िया में मंगलवार को भाजपा का प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि "डबल इंजन सरकार" के रूप में राजस्थान निरंतर प्रगति की दिशा में अग्रसर है और वर्षों से लंबित परियोजनाओं को साकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हैं, जबकि कांग्रेस राजनीतिक दृष्टिकोण से काम करती है और अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि इस प्रशिक्षण स्थल की ऐतिहासिकता इस बात से जुड़ी है कि यहीं से सरदार वल्लभभाई पटेल ने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया था। मुख्यमंत्री शर्मा ने विश्वास जताया कि यह प्रशिक्षण शिविर जनप्रतिनिधियों की नीतिगत समझ, नैतिक मूल्यों और जनसेवा की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा।
महिला और युवा कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि 37 लाख करोड़ के एमओयू से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। 5 वर्षों में 10 लाख नौकरियों का लक्ष्य तय किया गया है। लखपति दीदी योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, और मातृ वंदना योजना जैसी योजनाएं महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही हैं।
बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रयासों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि अगले 5 वर्षों में 53,000 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 60,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जयपुर मेट्रो विस्तार, 1,000 नई बसों का संचालन, और आरोग्य योजना के विस्तार से आमजन को लाभ मिल रहा है।
शिविर के दूसरे दिन पहले सत्र में केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने 'राजस्थान के संदर्भ में मोदी सरकार की परिवर्तनकारी नीतियां' विषय पर चर्चा की। उन्होंने विकसित भारत-विकसित राजस्थान की संकल्पना को पूरा करने वाली केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को किस तरह से सफल किया जाए, इस विषय पर जोर दिया।
दूसरे सत्र में राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने भाजपा और अन्य दलों के बीच वैचारिक मतभेदों और अन्य दलों की विघटनकारी नीतियों से किस तरह से सावधानी बरती जाए, इसकी चर्चा की। उन्होंने भाजपा विधायक और सांसदों को भाजपा के मूलभूत सिद्धांतों, राष्ट्रीयता और समग्र विकास के दृष्टिकोण के बारे में बताया।
तीसरे सत्र में राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े की अध्यक्षता में 'सोशल मीडिया एवं विमर्श निर्माण-हमारी भूमिका' विषय पर चर्चा की। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से किस तरह राष्ट्रीय भावना का निर्माण किया जाए, इसकी जानकारी दी।
प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान के भाजपा सांसद, विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।