Tuesday, 06 May 2025

होटल अग्निकांड के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने निगम को लगाई फटकार, 15 दिन में सभी होटलों का सर्वे और फायर एनओसी की जांच के आदेश


होटल अग्निकांड के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने निगम को लगाई फटकार, 15 दिन में सभी होटलों का सर्वे और फायर एनओसी की जांच के आदेश

अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने होटल नाज अग्निकांड के बाद रविवार को अजमेर नगर निगम और अन्य विभागों की संयुक्त बैठक ली और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 15 दिन में शहर के सभी होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे का विस्तृत सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना निर्माण पूर्णता (Completion Certificate) के अब किसी भी भवन को पानी या बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि परकोटे के अंदर और बाहर कितने होटल स्वीकृत नक्शे के अनुसार बने हैं, कितनों के पास फायर एनओसी है और कितने अधिक विद्युत लोड के साथ संचालित हो रहे हैं, इसकी रिपोर्ट अनिवार्य रूप से तैयार की जाए।

उन्होंने कहा कि बिना मंजूरी और सुरक्षा इंतजामों के चल रहे होटलों को तुरंत सील किया जाए, और इस काम में पुलिस व प्रशासन की पूरी मदद ली जाए।

अध्यक्ष ने डिग्गी बाजार स्थित होटल नाज अग्निकांड स्थल का निरीक्षण भी किया और वहां आवश्यक साफ-सफाई व सुरक्षा इंतजामों के निर्देश दिए।

मुख्य बिंदु (हाइलाइट्स):

  • निगम के पास शहर में संचालित होटलों की सूची नहीं होने पर अध्यक्ष ने लगाई फटकार

  • 15 दिन में सभी होटल-गेस्ट हाउस का सर्वे कर फायर एनओसी, नक्शा मंजूरी और विद्युत लोड की जानकारी देने के निर्देश

  • बिना कंपलिशन सर्टिफिकेट के अब बिजली-पानी का कनेक्शन नहीं

  • फायर एनओसी नहीं लेने वाले होटल सीज होंगे

  • होटल नाज अग्निकांड स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिया मलबा हटाने व सफाई का निर्देश

  • विद्युत सेफ्टी उपकरण अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश

Previous
Next

Related Posts