Thursday, 01 May 2025

रणथंभौर में फिर टाइगर से आमना-सामना, त्रिनेत्र गणेश मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी


रणथंभौर में फिर टाइगर से आमना-सामना, त्रिनेत्र गणेश मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी

सवाई माधोपुर, 1 मई। रणथंभौर टाइगर रिजर्व में एक बार फिर भयावह स्थिति बन गई जब त्रिनेत्र गणेश मंदिर की ओर बढ़ रहे श्रद्धालुओं का रास्ते में एक टाइगर से अचानक आमना-सामना हो गया। बुधवार को हुई इस घटना में जैन मंदिर के पास उपस्थित श्रद्धालुओं में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

इस रूट पर हर बुधवार बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। आज भी हजारों की संख्या में लोग मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में टाइगर के पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। उपस्थित लोग कुछ देर तक बाघ के रास्ता छोड़ने का इंतजार करते रहे, लेकिन भय के माहौल में किसी तरह जान बचाकर आगे बढ़े।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर मुकेश मीणा नामक यूजर ने साझा किया है। वीडियो में टाइगर को श्रद्धालुओं के बेहद पास घूमते हुए देखा जा सकता है।

15 दिन पहले भी हो चुकी है हादसे की पुनरावृत्ति: गौरतलब है कि इसी मार्ग पर 16 अप्रैल को एक मासूम बालक को टाइगर ने शिकार बना लिया था। तब वन विभाग ने नौ दिन तक इस रूट को बंद रखते हुए सुरक्षा कड़ी करने का दावा किया था। बावजूद इसके आज हुई घटना ने विभाग की तैयारियों और दावों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल: रणथंभौर किले के भीतर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग पर बाघ का खुलेआम आना वन विभाग की लापरवाही को उजागर करता है। वन क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था और टाइगर मूवमेंट की निगरानी के दावों के बावजूद ऐसी घटनाओं का दोहराना गंभीर चिंता का विषय बन चुका है।

    Previous
    Next

    Related Posts