Tuesday, 29 April 2025

प्रो. रमेश कुमार रावत को मिला "किशनगढ़-रेनवाल रत्न" सम्मान, शिक्षा, शोध और पत्रकारिता में दिया अद्वितीय योगदान


प्रो. रमेश कुमार रावत को मिला "किशनगढ़-रेनवाल रत्न" सम्मान, शिक्षा, शोध और पत्रकारिता में दिया अद्वितीय योगदान

जयपुर। सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गैंगटोक के कुलसचिव प्रो. रमेश कुमार रावत को "किशनगढ़-रेनवाल रत्न" सम्मान से अलंकृत किया गया। यह सम्मान उन्हें अखिल भारतीय किशनगढ़-रेनवाल प्रवासी मंडल, जयपुर द्वारा आयोजित भव्य महाअधिवेशन में प्रदान किया गया। जयपुर के शास्त्री नगर स्थित अखिल भारतीय खंडेलवाल वेश्य महासभा भवन के एआरजी सभागार में आयोजित इस समारोह में मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ मारू, कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सोनी, महासचिव ज्योति प्रकाश भातरा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रो. रावत को माला पहनाकर, दुपट्टा व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के बीच डायरेक्टरी का विमोचन भी किया गया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन में उत्साह का संचार किया।

विशेष उपलब्धियां: प्रो. रावत ने शिक्षा, शोध, पत्रकारिता, जनसंपर्क और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने पीएचडी, एमसीजे, एलएलबी सहित कई उच्च शैक्षणिक योग्यताएं अर्जित की हैं। उनके पास 20 वर्षों का शैक्षणिक एवं 10 वर्षों का इंडस्ट्री का अनुभव है। वे एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं और 50 से अधिक पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।

अंतरराष्ट्रीय अनुभव: प्रो. रावत ने कोविड-19 के दौरान ग्लोबल जर्नलिस्ट के रूप में अमेरिका, यूके, फ्रांस, जर्मनी, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों के लिए समाचार लेखन किया। साथ ही उन्होंने भूटान व नेपाल जैसे देशों में शैक्षणिक कार्य हेतु यात्राएं भी कीं।

पारिवारिक समर्पण: सम्मान मिलने के बाद प्रो. रावत ने इसे अपने दादाजी स्व. भगवान सहाय रावत और पिता स्व. श्रवण कुमार रावत को समर्पित करते हुए कहा कि उनके संस्कारों के कारण ही आज उन्हें यह उपलब्धियां मिली हैं।

करियर का विस्तृत सफर:उन्होंने ओ एंड एम लिमिटेड, वेबदुनिया, राजस्थान पत्रिका, साधना टीवी, इंडिया बुल्स सहित कई प्रतिष्ठित संस्थाओं और मीडिया हाउस में कार्य किया है। उन्होंने छात्रों के लिए 200 से अधिक वेबिनार और कार्यशालाओं का आयोजन भी सफलतापूर्वक किया है।

Previous
Next

Related Posts