भीलवाड़ा के रमा विहार कॉलोनी स्थित अय्यप्पा मंदिर में चौकीदार लाल सिंह रावणा की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हत्या के आरोपी दीपक नायर के घर से गुरुवार को दो और शव बरामद हुए हैं। इन दोनों शवों के सिर और प्राइवेट पार्ट काटे गए थे, जिससे पुलिस को सभी तीनों हत्याओं में एक ही तरह की बर्बरता का संदेह है। मृतकों की पहचान दीपक के बचपन के दोस्तों संदीप भारद्वाज और मोनू टांक के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि चौकीदार की हत्या के ठीक पहले दीपक ने इन दोनों की भी हत्या कर दी थी। बुधवार देर रात अय्यप्पा मंदिर में लाल सिंह की बेरहमी से हत्या हुई थी। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान हुई और एक घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस जब आरोपी को घटनास्थल की तस्दीक के लिए उसके घर लेकर गई, तब वहां से तेज बदबू आने पर तलाशी ली गई और घर के हॉल में खून से सने दो क्षत-विक्षत शव मिले। सिर कटे हुए थे और प्राइवेट पार्ट भी काटे गए थे। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस का मानना है कि दीपक नायर एक मानसिक रूप से अस्थिर साइको किलर हो सकता है। तीनों हत्याएं बेहद निर्ममता से की गई हैं, जिसने पूरे शहर में दहशत फैला दी है। पुलिस अब आरोपी की मानसिक स्थिति और हत्याओं के पीछे की वजह की जांच कर रही है।