



अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार सुबह अपने परिवार के साथ जयपुर के ऐतिहासिक आमेर किले का दौरा करने पहुंचे। जयपुर में ठहराव के दौरान उन्होंने सबसे पहले आमेर किला देखने की इच्छा जताई। आमेर पहुंचने पर उन्हें हाथी स्टैंड से खुली जिप्सी में बिठाकर महल तक ले जाया गया।
यात्रा के दौरान वेंस और उनके परिवार ने जिप्सी से ही मावठा सरोवर, केसर क्यारी बाग, और महल के बाहरी हिस्सों का आनंद लिया। इसके बाद वे जलेब चौक पहुंचे, जहां उनकी अगवानी पुष्पा और चंदा नाम की दो सजी-धजी हथिनियों ने की। स्वागत समारोह में राजस्थानी संस्कृति की झलक और लोक कलाकारों की पारंपरिक प्रस्तुतियों ने पर्यावरण को जीवंत कर दिया।
जेडी वेंस सोमवार को भारत यात्रा पर पहुंचे थे। उन्होंने दिल्ली में सुबह अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए और शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सोमवार देर रात वे परिवार सहित जयपुर पहुंचे और रामबाग पैलेस में ठहरे।
मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे, वेंस अपने सुइट से बाहर निकले और नंगे पांव गार्डन में वॉक की। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ परंपरागत ब्रेकफास्ट का लुत्फ उठाया।
राजस्थान प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने वेंस के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। स्थानीय कलाकारों द्वारा आमेर महल में उन्हें राजस्थानी संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा।
