Wednesday, 03 September 2025

डॉ. सतीश पूनिया के पुत्र चिरंजीव महीप का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न, राजस्थान का पंछी परिवार ने दी शुभकामनाएं


डॉ. सतीश पूनिया के पुत्र चिरंजीव महीप का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न, राजस्थान का पंछी परिवार ने दी शुभकामनाएं

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता डॉ. सतीश पूनिया के पुत्र चिरंजीव महीप का पाणिग्रहण संस्कार दिनांक 20 अप्रैल 2025 को वैदिक सनातन परंपरा के अनुसार संपन्न हुआ। वधू के रूप में सौभाग्यवती सिप्पी का शुभागमन पूनिया परिवार में हुआ है। इस पवित्र अवसर के साथ नव दंपती ने अपने दांपत्य जीवन की मधुर यात्रा का आरंभ किया।

डॉ. पूनिया ने इस शुभ समाचार को सोशल मीडिया मंच X (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से साझा करते हुए सभी से आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्राप्त कीं।

"राजस्थान का पंछी" डिजिटल परिवार की ओर से नव दंपती को हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलाशीर्वाद। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनका यह दांपत्य जीवन प्रेम, सहयोग, समर्पण और आनंद से परिपूर्ण रहे।

Previous
Next

Related Posts