Saturday, 13 December 2025

जयपुर: भीषण गर्मी में बच्चों को राहत, स्कूलों का समय बदला – सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक लगेगी क्लास


जयपुर: भीषण गर्मी में बच्चों को राहत, स्कूलों का समय बदला – सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक लगेगी क्लास

जयपुर राजस्थान में लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए जयपुर जिला कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। जिले में सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। अब स्कूल सुबह 7:30 बजे शुरू होकर 11:30 बजे तक ही संचालित होंगे।

यह आदेश भीषण गर्मी से विद्यार्थियों को बचाने और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि यह नया समय तत्काल प्रभाव से लागू होगा और गर्मी की स्थिति सामान्य होने तक प्रभावी रहेगा।

आदेश की मुख्य बातें:

कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों पर लागू
सरकारी और निजी दोनों प्रकार के स्कूलों के लिए निर्देश

सुबह 7:30 बजे तक छात्रों को स्कूल पहुंचना अनिवार्य
दोपहर 11:30 बजे स्कूल की छुट्टी कर दी जाएगी
गर्मी को देखते हुए खेल और अन्य बाहरी गतिविधियों को सीमित करने के भी निर्देश

अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से अपील: जिला प्रशासन ने स्कूल संचालकों से समय का पालन सुनिश्चित करने और पेयजल, पंखों व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को हल्के, सूती वस्त्र पहनाकर भेजें और पर्याप्त पानी साथ में दें।

Previous
Next

Related Posts