जयपुर – अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस 21 अप्रैल सोमवार रात लगभग 10 बजे जयपुर पहुंचे। उनके साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चे – इवान, विवेक और मीराबेल भी भारत यात्रा पर आए हैं। जयपुर एयरपोर्ट से वेंस का काफिला सीधे होटल रामबाग पैलेस पहुंचा, जहां वे अगले चार दिन (21 से 24 अप्रैल) तक रुकेंगे।
वेंस का यह दौरा भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
जयपुर आने से पहले उपराष्ट्रपति वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। वे पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे, जहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों, वैश्विक चुनौतियों और इंडो-पैसिफिक सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
22 अप्रैल को जेडी वेंस आमेर महल का भ्रमण करेंगे और राजस्थानी संस्कृति से रूबरू होंगे। इसके बाद वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे। समिट में वे भारत-अमेरिका के व्यापारिक संबंधों, स्टार्टअप सहयोग और टेक्नोलॉजी इन्वेस्टमेंट पर चर्चा करेंगे।