फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की ब्राह्मण समाज पर की गई विवादित टिप्पणी पर देशभर में आक्रोश के बीच अब गीतकार अनामिका गौड़ ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। अपने तीखे और सामाजिक मुद्दों पर आधारित गीतों के लिए चर्चित अनामिका गौड़ ने इस बार अनुराग कश्यप के “ब्राह्मणों पर मूतूंगा” वाले बयान के खिलाफ एक जबरदस्त गाना रिलीज़ किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
अनामिका गौड़ ने अपने गाने के जरिए अनुराग कश्यप के दोगलेपन और फिल्मी चरित्र पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने गाने में तंज कसते हुए कहा कि “दो-दो शादियां कर चुके व्यक्ति को समाज को नैतिकता का ज्ञान देना शोभा नहीं देता।” उन्होंने कहा कि अनुराग की फिल्मों में गालियों की भरमार होती है और वे पारिवारिक दर्शकों के लायक नहीं हैं।
कश्यप पर दर्ज हुई एफआईआर
इस बीच दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में उज्ज्वल गौड़ नामक व्यक्ति ने अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि कश्यप की टिप्पणी समाज में नफरत फैलाने, सांप्रदायिक तनाव भड़काने, और सार्वजनिक शांति भंग करने वाली है। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स अनुराग की गिरफ्तारी और सेंसर बोर्ड की सख्ती की मांग कर रहे हैं।
कश्यप की सफाई और माफी
विवाद बढ़ने के बाद अनुराग कश्यप ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने लिखा,
“यह मेरी माफी है, उस एक लाइन के लिए जिसे संदर्भ से काटकर पेश किया गया। अगर आपको माफी चाहिए, तो ये रही मेरी माफी। लेकिन मेरी फैमिली को जान से मारने और रेप की धमकी देना कहां का न्याय है?”
फुले फिल्म से शुरू हुआ विवाद
दरअसल, अनुराग कश्यप की फिल्म ‘फुले’ को लेकर एक यूजर ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण-विरोधी एजेंडे का आरोप लगाया था, जिसके जवाब में कश्यप ने अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है और राजनीतिक व सामाजिक मोर्चों पर घमासान मचा हुआ है।