Tuesday, 13 May 2025

मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की रची थी साजिश, 6 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार


मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की रची थी साजिश, 6 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

सीकर।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को काले झंडे दिखाने की साजिश मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए 6 लोगों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गोकुलपुरा पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने एक रेस्टोरेंट में बैठकर मुख्यमंत्री के काफिले को घेरने और विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं —सुरेश, अजय, मिलन, बाबूलाल, हरेंद्र, और निरंजन।मुख्य आरोपी ओमप्रकाश अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।

पुलिस के अनुसार, मुख्यमंत्री के सीकर दौरे के दौरान यह प्रदर्शन गोकुलपुरा इलाके में आयोजित जनसभा स्थल के पास किया जाना प्रस्तावित था। इससे कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका थी। आरोपियों के पास से काले झंडे और प्रदर्शन से संबंधित सामग्री बरामद की गई है।

गिरफ्तारी की धाराएं: पुलिस ने इन सभी को दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 (शांति भंग की आशंका) में गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि उन्हें इस कार्य के लिए किसने प्रेरित किया और कोई राजनीतिक संगठन इसके पीछे था या नहीं।

Previous
Next

Related Posts