Saturday, 19 April 2025

भजन सम्राट अनूप जलोटा पहुंचे हजरत कमरुद्दीन शाह साहब की दरगाह, देश की खुशहाली की मांगी दुआ


भजन सम्राट अनूप जलोटा पहुंचे हजरत कमरुद्दीन शाह साहब की दरगाह, देश की खुशहाली की मांगी दुआ

झुंझुनूं। देश के लोकप्रिय भजन गायक अनूप जलोटा गुरुवार रात साढ़े दस बजे कौमी एकता की प्रतीक दरगाह हजरत कमरुद्दीन शाह साहब पहुंचे।
दरगाह पहुंचने पर सज्जादा नशीन ऐजाज नबी साहब ने उनका दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया।

इस अवसर पर झुंझुनूं नगर परिषद के पूर्व सभापति खालिद हुसैन और राज्य हज कमेटी के पूर्व सदस्य रियाज़ फारुकी ने जलोटा को साफा और माला पहनाकर स्वागत किया।

अनूप जलोटा ने की जियारत, मांगी देश की खुशहाली की दुआ:

दरगाह परिसर में अनूप जलोटा ने जियारत की और देश व प्रदेश की शांति, समृद्धि और कौमी एकता की दुआ मांगी। वे लगभग ढाई से तीन घंटे तक दरगाह परिसर में रुके और दरगाह की परंपराओं में सहभागिता निभाई।

इस अवसर पर क्षेत्र के कई समाजसेवी और शिक्षाविद भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:जाकिर अब्बासी,ईरशाद खान,तनवीर खान,डॉ. अफजल,रफीक खान (शिक्षाविद),याकूब राईन,फूलमोहम्मद, अनीश फारुकी शामिल थे।
कौमी एकता का संदेश: अनूप जलोटा का दरगाह आगमन धर्म और संस्कृति की एकता का प्रतीक बन गया। उन्होंने कहा कि "संगीत और इबादत दोनों ही इंसान को जोड़ने का कार्य करते हैं।" दरगाह के सज्जादा नशीन ऐजाज नबी साहब ने भी जलोटा की मौजूदगी को आपसी भाईचारे का प्रतीक बताया।

    Previous
    Next

    Related Posts