



जोधपुर। शहर के आखलिया–सूरसागर रोड स्थित कबीर नगर में गुरुवार रात एक चूड़ी फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बालकिशन शाह और मदन गोपाल शाह की इस फैक्ट्री में आग करीब रात 9:15 बजे लगी, जो रात 11 बजे तक छत पर रखे पैकिंग मटेरियल तक फैल चुकी थी।
आग की सूचना मिलते ही शास्त्री नगर फायर स्टेशन से सबसे पहले दो दमकलों को रवाना किया गया। लेकिन हालात गंभीर देख कर चीफ फायर ऑफिसर को सूचित किया गया, जिसके बाद एक के बाद एक कुल 14 दमकलें मौके पर भेजी गईं।
आग फैक्ट्री की पहली मंजिल पर फैली थी, इसलिए नगर निगम दक्षिण की स्काई लिफ्ट को मौके पर बुलाया गया, जिससे ऊंचाई पर सीधी पानी की बौछार दी जा सके। बाद में नगर निगम उत्तर की स्काई लिफ्ट को भी तैयार रहने को कहा गया।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बड़ी संख्या में भीड़ जुटने के कारण सूरसागर, प्रतापनगर सदर और प्रतापनगर पुलिस को भी मौके पर भेजा गया, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
फैक्ट्री के ग्राउंड फ्लोर और छत पर प्लास्टिक की चूड़ियों से भरे डिब्बे रखे थे। प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। दमकलकर्मी और स्थानीय लोग मिलकर आग को छत तक सीमित रखने और ग्राउंड फ्लोर पर रखे माल को सुरक्षित बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
रातभर चले ऑपरेशन के बावजूद पूरी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, और राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है। क्षेत्र में धुएं और लपटों के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है।