Thursday, 17 April 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया इंदिरा गांधी फीडर का निरीक्षण, नहर प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिए दिए निर्देश


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया इंदिरा गांधी फीडर का निरीक्षण, नहर प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिए दिए निर्देश

हनुमानगढ़ – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर सहित पंजाब और हरियाणा की सीमा से लगे क्षेत्रों का दौरा किया और इंदिरा गांधी फीडर, भाखड़ा नहर, हरिके बैराज सहित विभिन्न हेड और नहर प्रणालियों का स्थलीय एवं हवाई निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने किसानों को पर्याप्त सिंचाई जल और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नहर प्रणाली को बेहतर बनाने की दिशा में ठोस निर्णय लेने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

मुख्यमंत्री शर्मा ने लखूवाली हेड, घग्घर डायवर्जन चैनल, घग्घर नदी, कोहला सहित विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण कर बाढ़ सुरक्षा और जलप्रवाह क्षमता बढ़ाने के लिए 325 करोड़ रुपये के कार्यों की घोषणा की गई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाना प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि किसान मजबूत होगा तो प्रदेश मजबूत होगा। हमारी सरकार जल, बिजली, कृषि सहायता और समर्थन मूल्य बढ़ोतरी जैसे निर्णयों के जरिए किसानों को आत्मनिर्भर बना रही है।"

मुख्यमंत्री शर्मा ने पंजाब के तरनतारन में हरिके बैराज, हरियाणा के लोहगढ़ हेड, तथा राजस्थान में फिरोजपुर फीडर, मल्लेवाला, बल्लेवाला हेड और इंदिरा गांधी नहर का निरीक्षण कर नहरों के संचालन, रिलाईनिंग कार्य, जल वितरण की स्थिति और भविष्य की योजना का व्यापक अवलोकन किया।

राज्य सरकार ने 23 करोड़ की लागत से स्काडा सिस्टम विकसित करने और 200 करोड़ की लागत से फिरोजपुर फीडर के तहत पानी उपलब्ध कराने की घोषणाएं बजट 2024-25 में की हैं, जिन पर तेज़ी से अमल शुरू हो चुका है।

इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर, विधायकगण, जल संसाधन विभाग के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। आमजन ने मुख्यमंत्री का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया और राज्य सरकार की घोषणाओं के लिए आभार जताया।

Previous
Next

Related Posts