Wednesday, 16 April 2025

श्रेया अरोड़ा और लिपी पांडे बनीं मिस एंड मिसेज़ प्राइड ऑफ राजस्थान 2025, कैंसर सर्वाइवर्स की रैंप वॉक ने बटोरी तालियां


श्रेया अरोड़ा और लिपी पांडे बनीं मिस एंड मिसेज़ प्राइड ऑफ राजस्थान 2025, कैंसर सर्वाइवर्स की रैंप वॉक ने बटोरी तालियां

जयपुर के मालवीय नगर स्थित फोर्ट, जश्न में आयोजित राजस्थान फैशन फेस्टिवल 2025 का भव्य शुभारंभ ग्लैमर, प्रतिभा और सामाजिक सम्मान के अद्भुत समागम के साथ हुआ। वंशिका आर्ट्स एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में हुए इस दो दिवसीय आयोजन के दौरान मिस एंड मिसेज़ प्राइड ऑफ राजस्थान सीजन 3 के विजेताओं की घोषणा की गई, साथ ही राजस्थान प्राइड अवॉर्ड्स के माध्यम से समाज की 21 प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में श्रेया अरोड़ा को मिस प्राइड ऑफ राजस्थान 2025 का खिताब मिला, जबकि लिपी पांडे ने मिसेज़ प्राइड ऑफ राजस्थान का ताज अपने नाम किया। इनके साथ मुस्कान वर्मा, खुशबू कुमावत, अनुकृति और माधवी क्रमशः फर्स्ट और सेकंड रनर अप रहीं। विजेताओं का चयन दिशा कुमावत, दलजीत परसीजा, ऐश्वर्या नौटियाल और दीपांशी तिवारी जैसे अनुभवी जजों द्वारा किया गया।

फैशन शो का सबसे विशेष आकर्षण रहा कैंसर सर्वाइवर्स द्वारा रैंप वॉक, जिसमें मनीला सिंह, तमन्ना वर्मा, सिमरन श्रीमाल और शशि छजलानी ने आत्मविश्वास और साहस का परिचय दिया। इनकी ड्रेस डिज़ाइनर अलोक अग्रवाल (एपी कलेक्शंस) द्वारा तैयार की गई थीं।

इस अवसर पर पूर्व जयपुर मेयर ज्योति खंडेलवाल, मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल दीप्ती सैनी चौधरी, और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर राम सिंह चौहान जैसे गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की कला एवं सांस्कृतिक प्रमुख डॉ. रश्मि अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान प्राइड अवॉर्ड्स के अंतर्गत समाज सेवा, शिक्षा, कला, चिकित्सा, मीडिया और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 21 विभूतियों को सम्मानित किया गया।

डिज़ाइनर अभिषेक वशिष्ठ की ऐतिहासिक व देशभक्ति थीम पर आधारित फैशन प्रस्तुति ने दर्शकों का ध्यान खींचा, जिसमें मराठा साम्राज्य और ‘सत्यमेव जयते’ की झलक देखने को मिली।

राजस्थान फैशन फेस्टिवल 2025 न केवल सौंदर्य और फैशन का मंच रहा, बल्कि यह नारी सशक्तिकरण, सामाजिक जागरूकता और आत्मबल की प्रेरणा का माध्यम भी बना। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि सुंदरता आत्मविश्वास और समाज सेवा के साथ मिलकर और भी प्रभावशाली बनती है।

Previous
Next

Related Posts