Thursday, 17 April 2025

जयपुर हिट एंड रन केस: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जताया शोक, सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग


जयपुर हिट एंड रन केस: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जताया शोक, सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग

राजधानी जयपुर में सोमवार रात हुए दर्दनाक हिट एंड रन मामले ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। नाहरगढ़ रोड पर 7 अप्रैल की रात 9:54 बजे एक तेज रफ्तार सफेद अल्कजार कार (RJ14UJ6504) ने पैदल राहगीरों और दोपहिया सवारों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

घटना के बाद मंगलवार सुबह राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने हादसे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:

"जयपुर में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह असीम दुःख सहने की शक्ति दे। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। साथ ही, सरकार से दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं, ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके।"

हादसे का सीसीटीवी वीडियो आया सामने

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि कार बेहद तेज रफ्तार में चलते हुए एक के बाद एक कई लोगों को टक्कर मारती है और फिर बिना रुके आगे बढ़ जाती है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

अब तक तीन की मौत, कई घायल

इस हादसे में पहले ममता कंवर (50) और अवधेश पारीक (37) की मौके पर मौत हो गई थी। मंगलवार सुबह वीरेंद्र सिंह (48) की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य घायलों की पहचान मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50) और अंशिका (24) के रूप में हुई है। सभी का इलाज एसएमएस अस्पताल में जारी है, जहां कुछ की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस कर रही जांच, आरोपी की तलाश जारी

पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश में टीमें गठित की गई हैं। मामले की जांच तेज कर दी गई है। एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत के अनुसार, हादसा तेज गति और लापरवाही के कारण हुआ।

    Previous
    Next

    Related Posts