सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक घटना घटित हुई, जब त्रिनेत्र गणेश मंदिर से दर्शन कर लौट रहे एक दादी-पोते पर एक बाघिन ने हमला कर दिया। मंदिर मार्ग से लौटते समय बाघिन अचानक जंगल से निकली और छह वर्षीय बालक को अपने जबड़ों में दबोच कर जंगल की ओर ले गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी तेजी से हुई कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। दादी और अन्य श्रद्धालुओं ने शोर मचाया, लेकिन बाघिन बालक को उठाकर जंगल में अंदर तक चली गई। कुछ देर बाद बाघिन ने बालक के शव को छोड़ दिया। जब तक लोग वहां पहुंचे, बालक की मौत हो चुकी थी।
इस दर्दनाक हादसे की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई, और त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाजाही तुरंत रोक दी गई है। वन विभाग के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और पूरे क्षेत्र को सील कर जांच शुरू कर दी गई है।
बच्चे की मौत के बाद उसकी दादी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही है। त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथंभौर टाइगर रिजर्व के बिलकुल मध्य में स्थित है और यहां तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को जंगल से होकर गुजरना होता है। इस मार्ग पर पहले भी वन्यजीवों की सक्रियता देखी जा चुकी है, लेकिन इतनी भयावह घटना ने श्रद्धालुओं में भय और आक्रोश दोनों फैला दिए हैं।
वन विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे अभी के लिए मंदिर मार्ग पर जाने से बचें और किसी भी घटना की सूचना तत्काल विभाग को दें। क्षेत्र में बाघों की बढ़ती संख्या और सुरक्षा इंतजामों की कमी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।