Monday, 07 July 2025

भाजपा नेता शुभकरण चौधरी ने रियाज़ फारुकी की माताजी के निधन पर किया शोक व्यक्त


भाजपा नेता शुभकरण चौधरी ने रियाज़ फारुकी की माताजी के निधन पर  किया शोक व्यक्त

झुंझुनूं।भाजपा के वरिष्ठ नेता और झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे शुभकरण चौधरी ने सोमवार को राज्य हज कमेटी के निवर्तमान सदस्य रियाज़ फारुकी की माता जी के इंतेकाल पर उनके निवास रोड नम्बर तीन पर पहुंचकर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर झुंझुनूं नगर परिषद के पूर्व सभापति खालिद हुसैन, हज कमेटी के झुंझुनूं जिला अध्यक्ष मतलूब खान चायल, पूर्व पार्षद भंवरू खान, जयपुर के सक्रिय समाजसेवी एवं फिल्म मेकर अनवर खान भी मौजूद रहे। सभी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और दुख की इस घड़ी में साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया।

    Previous
    Next

    Related Posts