जयपुर। राजस्थान सरकार विश्व स्वास्थ्य दिवस (7 अप्रैल) के अवसर पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC), जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करेगी, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ‘निरामय राजस्थान अभियान’ सहित कई महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य पहलों का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री शर्मा द्वारा निम्नलिखित स्वास्थ्य कार्यक्रमों का शुभारंभ किया जाएगा:
ईट राइट राजस्थान अभियान,मिशन मधुहारी,मिशन लीवर स्माइल,मुख्यमंत्री आयुष्मान आदर्श ग्राम पंचायत योजना,मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना (MAA) की मोबाइल ऐप,आयुष पैकेज, एआई आधारित एकीकृत मॉनिटरिंग सिस्टम,लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS),29 स्तनपान प्रबंधन इकाइयों (LMU),50 चिकित्सा संस्थानों में हीमोडायलिसिस वार्ड
26 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान निम्नलिखित परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे:
मेडिकल कॉलेज, जोधपुर में नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट स्किल सेंटर
जेके लॉन अस्पताल, जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर मेडिकल जेनेटिक्स
महिला चिकित्सालय, सांगानेरी गेट, जयपुर में गर्ल्स हॉस्टल और रिप्रोडेक्टिव मेडिसिन एवं सर्जरी विभाग
22 रामरथ (मोबाइल मेडिकल यूनिट) और 10 एम्बुलेंस (108) का फ्लैग ऑफ
टीबी मुक्त अभियान को मिलेगा प्रोत्साहन
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली इकाइयों को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे।
टीबी चैंपियंस से मुख्यमंत्री करेंगे सीधा संवाद।
चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा।