उदयपुर – सोमवार को उदयपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने दोनों नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने भजनलाल शर्मा सरकार को वादाखिलाफी, ब्यूरोक्रेसी के दबदबे और जनविरोधी नीतियों को लेकर घेरा।
डोटासरा का बड़ा हमला: “पर्ची पर आधारित भाषण, जनता के मुद्दों से दूर”
डोटासरा ने कहा, “सरकार को डेढ़ साल होने जा रहा है लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। जो संकल्प पत्र चुनाव के समय जारी किया गया था, अब भाजपा के नेता उसका ज़िक्र करने से भी बचते हैं। मुख्यमंत्री केवल भाषण तक सीमित हैं और वो भी वही पढ़ते हैं जो दिल्ली से पर्ची आती है।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “प्रदेश में सरकार नहीं, ब्यूरोक्रेसी शासन चला रही है। परिसीमन के लिए बनाई गई कमेटी पूरी तरह गैरकानूनी है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मज़ाक उड़ाया जा रहा है।”
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पर भी किया कटाक्ष
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के हालिया बयानों पर पलटवार करते हुए डोटासरा ने कहा, “मदन राठौड़ खुद भाजपा को पंचर करने का काम कर रहे हैं। भाजपा का एजेंडा जनता से ज्यादा आरएसएस की मंशा को पूरा करने का दिख रहा है।”
राहुल गांधी की मीटिंग का ज़िक्र
डोटासरा ने बताया कि हाल ही में राहुल गांधी द्वारा जिला अध्यक्षों से की गई मीटिंग में भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष ने जो सुझाव दिए थे – टिकट वितरण में चापलूसी को हतोत्साहित करने और बड़े नेताओं के घमंड पर लगाम लगाने – वे उनसे पूरी तरह सहमत हैं।
नेता प्रतिपक्ष जूली का बयान
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, “विधानसभा सत्र के दौरान सरकार पूरी तरह बैकफुट पर रही। उन्होंने जनता से जुड़े सवालों पर न कोई जवाब दिया और न ही कोई ठोस योजना सामने रखी।”
#WATCH | Udaipur, Rajasthan: State Congress President Govind Singh Dotasra says, "... BJP has been in power in the state for 1.5 years now and they have not completed even one promise they made to the people before the elections. They dont even talk about their manifesto now.… pic.twitter.com/E34KoAssdJ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 7, 2025