Saturday, 05 April 2025

कौन बनेगा करोड़पति 17वां सीजन जल्द होगा शुरू, अमिताभ बच्चन ने किया रजिस्ट्रेशन डेट का ऐलान


कौन बनेगा करोड़पति 17वां सीजन जल्द होगा शुरू, अमिताभ बच्चन ने किया रजिस्ट्रेशन डेट का ऐलान

टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) एक बार फिर दर्शकों के बीच अपने 17 वें सीजन के साथ लौट रहा है। शो के मेकर्स ने हाल ही में इसका नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन खुद यह ऐलान करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में बिग बी हमेशा की तरह अपने खास अंदाज़ में दर्शकों को केबीसी की दुनिया में लौटने का निमंत्रण देते हैं।

प्रोमो में अमिताभ बच्चन ने बताया है कि सीजन 17 के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होने जा रहे हैं। हालांकि, शो कब से टीवी पर प्रसारित होगा, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। हर साल की तरह इस बार भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में जनरल नॉलेज आधारित सवालों के जवाब देने होंगे, जिसके बाद चुने गए प्रतिभागियों को ऑडिशन राउंड में भाग लेने का मौका मिलेगा।

‘कौन बनेगा करोड़पति’ न केवल मनोरंजन का एक मजबूत जरिया है, बल्कि यह सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स और जीवन से जुड़ी कहानियों को भी मंच पर लाता है। बिग बी की दमदार होस्टिंग और प्रतिभागियों की संघर्षभरी कहानियों ने इसे सालों से घर-घर का पसंदीदा शो बना रखा है।

    Previous
    Next

    Related Posts