भरतपुर। सेवर कस्बे की सब्जी मंडी में मंगलवार को देर रात अचानक लगी भीषण आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने के दौरान तीन गैस सिलेंडरों के फटने से स्थिति और अधिक गंभीर हो गई। हादसे में करीब 10 दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गईं। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सब्जी मंडी की एक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जो धीरे-धीरे फैलती हुई आसपास की चाय और नाश्ते की दुकानों तक जा पहुंची। इन दुकानों में रखे गैस सिलेंडरों ने एक के बाद एक जोरदार धमाकों के साथ आग पकड़ ली, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
स्थानीय लोगों ने शुरू में खुद ही आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना के कारणों का अब तक कोई स्पष्ट पता नहीं लग पाया है और पुलिस एवं फायर विभाग द्वारा जांच जारी है। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन व्यापारियों को लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थित जांच और पुनर्वास सहायता का आश्वासन दिया है। प्रभावित दुकानदारों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।