जयपुर: पिंक सिटी प्रेस क्लब, जयपुर के वार्षिक चुनाव 2025 शनिवार को शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुए।कुल 36 उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए चुनावी मैदान में थे, और 1203 पंजीकृत मतदाताओं में से 1006 पत्रकारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अब सभी प्रत्याशी 30 मार्च को होने वाली मतगणना का इंतजार कर रहे हैं। चुनाव परिणामों की घोषणा उसी दिन की जाएगी, और विजेता पदाधिकारियों को प्रेस क्लब की नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल शेखावत ने बताया कि:अध्यक्ष पद के लिए 5 उम्मीदवार,महासचिव पद के लिए 4 प्रत्याशी,कोषाध्यक्ष पद पर 4 दावेदार,उपाध्यक्ष पद के लिए 3 नामांकनकार्यकारिणी सदस्य के लिए 20 पत्रकारों ने नाम दिया। चुनाव में कड़ी टक्कर देखी गई, और सभी उम्मीदवार वोटिंग के दौरान अपने समर्थकों के साथ सक्रिय नजर आए।
सुबह से ही प्रेस क्लब परिसर में भारी भीड़ देखी गई। पत्रकारों ने आधा-आधा घंटे तक कतार में लगकर भी मतदान किया, लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं आई।“शांतिपूर्ण मतदान हमारी पत्रकारिता की गरिमा का प्रतीक है,” – मुख्य चुनाव अधिकारी