नई दिल्ली राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने शुक्रवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान राजस्थान में सड़क नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने वाले 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स को लेकर अहम सहमति बनी।
दिया कुमारी ने जानकारी दी कि:जयपुर, जोधपुर और उदयपुर की रिंग रोड परियोजनाओं की DPR (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) के आदेश अगले महीने जारी किए जाएंगे।वर्ष 2025-26 की वार्षिक योजना में ₹5,000 करोड़ के कार्य शामिल होंगे।CRIF योजना के तहत ₹1,500 करोड़ की अतिरिक्त राशि राजस्थान को मिलेगी।
भरतपुर रिंग रोड
एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट्स
ब्रज 84 कोस परिक्रमा मार्ग
जयपुर-जोधपुर-पचपदरा रोड
खाटूश्यामजी रिंग रोड और सुविधा विकास योजना
राष्ट्रीय राजमार्ग-70 और राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में कनेक्टिविटी को मजबूत और चौड़ा किया जाएगा।NH-11 के म्याजलार-जैसलमेर खंड और मुनाबाव-तनोट मार्ग के सुंदरा-म्याजलर-अंबासिंह की ढाणी खंड को दो लेन में अपग्रेड करने के लिए ₹1,237.71 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। यह कार्य पक्की सड़क के साथ मजबूत हाईवे संपर्क को सुनिश्चित करेगा।
डिप्टी सीएम ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क निर्माण और चौड़ीकरण कार्यों से पर्यटन, व्यापार और आवागमन को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह सहयोग डबल इंजन सरकार के विकास मॉडल को जमीन पर उतारने की दिशा में बड़ा कदम है।