जयपुर: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में लंबे समय से चल रहे सियासी घमासान के बीच सरकार ने एक बार फिर मौजूदा एडहॉक कमेटी का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब यह कमेटी जून 2025 तक RCA चुनाव कराने की जिम्मेदार होगी।
राज्य सरकार द्वारा गठित इस एडहॉक कमेटी में श्रीगंगानगर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष एवं भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी को एक बार फिर संयोजक बनाया गया है। उनके साथ नागौर के धनंजय सिंह खींवसर, पाली के धर्मवीर सिंह, झुंझुनूं के हरिशचंद्र सिंह, बीकानेर के रतन सिंह शेखावत और जैसलमेर के विमल शर्मा को सदस्य नियुक्त किया है।
विवादों के साये में काम कर रही है कमेटी: गौरतलब है कि इस एडहॉक कमेटी को लेकर पहले ही खेल परिषद द्वारा अनियमितताओं पर दो नोटिस जारी किए जा चुके हैं। खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई जिला संघों के पदाधिकारी शामिल नहीं हुए थे, जिससे असंतोष और अधिक बढ़ गया।
एक साल में नहीं हो सके चुनाव: एडहॉक कमेटी का गठन 28 मार्च 2024 को हुआ था, और इसे तीन महीने में चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन एक साल बाद भी चुनाव नहीं हो सके हैं। अब सहकारिता विभाग ने कार्यकाल बढ़ाकर जून 2025 तक RCA चुनाव कराने का आदेश दिया है।