Monday, 31 March 2025

राजस्थान हाईकोर्ट में 28 मार्च को चार नवनियुक्त न्यायाधीश लेंगे शपथ, न्यायिक व्यवस्था को मिलेगी नई मजबूती


राजस्थान हाईकोर्ट में 28 मार्च को चार नवनियुक्त न्यायाधीश लेंगे शपथ, न्यायिक व्यवस्था को मिलेगी नई मजबूती

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में 28 मार्च 2025 को चार नवनियुक्त न्यायाधीशों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। मुख्य न्यायाधीश एम. एम. श्रीवास्तव इन चारों न्यायाधीशों को सुबह 10 बजे जोधपुर की झालामंड स्थित मुख्यपीठ के कोर्ट रूम में शपथ दिलाएंगे।

शपथ लेने वाले चार नए न्यायाधीश हैं:

आनंद शर्मा,सुनील बेनीवाल,मुकेश राजपुरोहित,संदीप शाह

इनकी नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम अनुशंसा और केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद की गई है। नियुक्ति वारंट जारी होने के साथ ही रजिस्ट्रार (प्रशासन) शैलेंद्र व्यास द्वारा शपथ समारोह की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

इन चार न्यायाधीशों के शपथ लेने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या 37 हो जाएगी। इससे लंबित मुकदमों के शीघ्र निस्तारण में मदद मिलेगी और न्यायिक प्रक्रिया को गति मिलेगी।

राज्य की जनता और वकील समुदाय को उम्मीद है कि न्यायिक क्षमता में यह बढ़ोतरी न्याय तक शीघ्र और सुलभ पहुंच को सुनिश्चित करेगी।

जयपुर पीठ में बैठे न्यायाधीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश की अदालत से समारोह में भाग लेंगे। समारोह को यूट्यूब पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिसका लिंक राजस्थान उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट www.hcraj.nic.in पर उपलब्ध होगा।

Previous
Next

Related Posts