नई दिल्ली राजस्थान के गौरव और सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को बीकानेर हाउस, नई दिल्ली में राजस्थान उत्सव-2025 का शुभारंभ किया। यह आयोजन राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया जा रहा है और नौ दिन तक चलेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा गणेश पूजन और दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद सीपी जोशी, पीपी चौधरी, मदन राठौड़ सहित राजस्थान के कई सांसद एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने राजस्थान के लोक कलाकारों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया और उनसे बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि “यह उत्सव न केवल राजस्थान की समृद्ध परंपरा और संस्कृति का उत्सव है, बल्कि यह देशभर के लोगों को राजस्थान की लोक कलाओं, हस्तशिल्प और खानपान से जोड़ने का भी माध्यम है।”
उन्होंने यह भी कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, जब सरदार वल्लभभाई पटेल के नेतृत्व में राजस्थान की एकता की नींव रखी गई थी, उसी दिन को अब राजस्थान स्थापना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों को लोक-संस्कृति की झलक दिखाई गई। भरतपुर के नवीन शर्मा और उनके दल ने गणेश वंदना, मयूर नृत्य, और फूलों की होली से शुरुआत की। इसके बाद चरकुला नृत्य, भपंग वादन, मषक वादन, चरी नृत्य और घूमर नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियों ने माहौल को रंगीन बना दिया।
इस मौके पर राज्य सरकार के दिल्ली स्थित विभिन्न कार्यालयों के वरिष्ठ अधिकारी, मुख्य सचिव एवं मुख्य आवासीय आयुक्त सुधांश पंत, प्रमुख आवासीय आयुक्त आलोक, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं दिल्लीवासी उपस्थित रहे।
यह आयोजन 30 मार्च तक जारी रहेगा, जिसमें प्रतिदिन राजस्थान की परंपरागत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, राजीविका महिला स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल्स, और राजस्थानी फूड फेस्टिवल प्रमुख आकर्षण रहेंगे।