Monday, 31 March 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 150 नए पुलिस वाहनों को किया रवाना, कानून व्यवस्था को मिलेगी मजबूती


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 150 नए पुलिस वाहनों को किया रवाना, कानून व्यवस्था को मिलेगी मजबूती

जयपुर। राजस्थान दिवस की श्रृंखला में गुरुवार को एक और अहम कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जवाहर सर्किल, जयपुर पर आयोजित विशेष समारोह ‘सुरक्षा एवं सुगमता का संकल्प समारोह’ में 150 नए पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार "अपराधियों में भय - आमजन में विश्वास" के मूलमंत्र पर चलते हुए प्रदेश में सशक्त कानून व्यवस्था के लिए लगातार प्रयासरत है। इस दिशा में पुलिस बल को अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है।

नई गाड़ियों के शामिल होने से पुलिस की सक्रियता, निगरानी और त्वरित कार्रवाई की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। यह कदम न केवल अपराध नियंत्रण बल्कि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया और उनकी सराहना करते हुए कहा कि पुलिस बल राज्य की सुरक्षा का आधार स्तंभ है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से व्यक्तिगत मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा और सामूहिक चित्र भी खिंचवाया।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक यू. आर. साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार, महानिदेशक साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी, महानिदेशक इन्टेलिजेंस संजय अग्रवाल, महानिदेशक टीएनटी अनिल पालीवाल सहित पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

कार्यक्रम ने राजस्थान पुलिस बल के उत्साह को नई ऊर्जा दी और यह साबित किया कि राज्य सरकार जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। पुलिस बल की मजबूती से प्रदेश में शांति, कानून-व्यवस्था और विकास का मार्ग और सशक्त होगा।

Previous
Next

Related Posts