गंगटोक। सिक्किम के महामहिम राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के परिजनों का सिक्किम में निजी यात्रा के दौरान सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एसपीयू) के कुलसचिव प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने पारंपरिक ‘खादा’ पहनाकर राजभवन में भव्य स्वागत और सम्मान किया। इस अवसर पर राज्यपाल के भतीजे महेंद्र माथुर, वीरेंद्र माथुर, एवं निजी सचिव विजय शर्मा सपरिवार उपस्थित रहे।
यह सम्मान समारोह उन परिवारजनों की सात दिवसीय सिक्किम यात्रा की स्मृति में आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने सिक्किम के उत्तरी क्षेत्रों, गंगटोक व अन्य प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया। परिजनों ने सिक्किम की प्राकृतिक सुंदरता, शांतिपूर्ण वातावरण और मिलनसार लोगों की प्रशंसा करते हुए प्रदेश को “अष्ट लक्ष्मी” में से एक बताया।
परिवारजनों ने विशेष रूप से सिक्किम को ऑर्गेनिक खेती में विश्व में अग्रणी राज्य बताते हुए राज्य की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा संस्कृति, प्रकृति और परंपरा से जुड़ाव का अद्भुत अनुभव रही, और वे बार-बार सिक्किम आना चाहेंगे।
इस अवसर पर प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित नर्सिंग, फार्मेसी, बीपीटी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, आर्ट्स एंड साइंसेज, मैनेजमेंट सहित विभिन्न कोर्सेस की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसपीयू गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ देश और विदेश में छात्रों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रहा है।
परिजनों ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए प्रोफेसर रावत व विश्वविद्यालय को शुभकामनाएं दीं और इसके निरंतर विकास की कामना की।