Monday, 31 March 2025

डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा को मिली जान से मारने की धमकी, मोबाइल की लोकेशन जयपुर सेंट्रल जेल से ट्रेस


डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा को मिली जान से मारने की धमकी, मोबाइल की लोकेशन जयपुर सेंट्रल जेल से ट्रेस

राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा को बुधवार शाम जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरा फोन जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में आया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

कंट्रोल रूम पर आया धमकी भरा कॉल

पुलिस के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को मारने की बात कही। ड्यूटी ऑफिसर ने इस कॉल की जानकारी तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। कॉल की गंभीरता को देखते हुए लोकेशन ट्रेस की गई, जो जयपुर सेंट्रल जेल के भीतर की पाई गई।

जेल में सर्च ऑपरेशन शुरू

घटना की सूचना मिलते ही ईस्ट जिला पुलिस और पुलिस लाइन का जाब्ता मौके पर जयपुर सेंट्रल जेल पहुंचा। जेल प्रशासन को अलर्ट करते हुए सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। यह जांच का विषय बन गया है कि जेल के भीतर मोबाइल फोन कैसे पहुंचा और किस कैदी ने यह कॉल किया।

मुख्यमंत्री को भी मिल चुकी है धमकी

यह पहला मौका नहीं है जब किसी शीर्ष नेता को इस प्रकार की धमकी मिली हो। 21 फरवरी 2025 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी दौसा जेल से जान से मारने की धमकी मिली थी। उस वक्त एक पॉक्सो आरोपी कैदी ने रात 12:45 से 12:55 के बीच दो कॉल कंट्रोल रूम को किए थे। इससे पहले 27 जुलाई 2024 को भी सीएम को धमकी दी जा चुकी थी, जो श्यालवास जेल से आई थी।

इन घटनाओं के बाद बार-बार जेल में मोबाइल फोन की उपलब्धता और सुरक्षा तंत्र की पोल खुलती रही है। जेल में मोबाइल और सिम कैसे पहुंचे, इस पर भी गंभीर सवाल उठे हैं। पिछले मामलों में मोबाइल जब्त करने और सिम सप्लाई करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

सुरक्षा एजेंसियों में मची खलबली

डिप्टी सीएम को धमकी की घटना ने सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ला दिया है। प्रशासन के उच्च अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ऐसे मामलों को देखते हुए राजनीतिक नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।

एक के बाद एक शीर्ष नेताओं को मिल रही धमकियों ने न केवल प्रशासनिक स्तर पर सतर्कता बढ़ा दी है, बल्कि यह जेल तंत्र की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवालिया निशान खड़ा कर रही है। आने वाले दिनों में जांच के बाद और खुलासे होने की संभावना है।


Previous
Next

Related Posts