राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन और एफपीओ मीट के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में किसानों को कई सौगातें दीं, लेकिन इसी बीच एक अप्रत्याशित घटनाक्रम ने सबका ध्यान खींच लिया। तेज आंधी के कारण कार्यक्रम स्थल पर लगे टेंट उखड़ गए, पोलें हिलने लगीं और कुर्सियां बिखर गईं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लेकिन इस अव्यवस्था के बावजूद मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन जारी रखा, धैर्य नहीं खोया और मंच पर टिके रहकर किसानों से संवाद करते रहे।
घटना के तुरंत बाद आईजी ओमप्रकाश ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग टेंट गिरने से बचने के लिए भागते दिख रहे हैं। वहीं पुलिसकर्मी टेंट की पोलें पकड़कर स्थिति संभालने की कोशिश करते नजर आए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से किसान भाइयों को समर्पित है। हमारी सरकार किसानों के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी मेहनत को सम्मान देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, "किसान अपने पसीने की बूंद से धरती को सींचता है और वह इस देश का अन्नदाता है।"
इस मौके पर 30 हजार किसानों को ₹137 करोड़ की अनुदान राशि वितरित की गई। 10 चयनित किसानों को मंच पर चेक सौंपे गए। मुख्यमंत्री ने किसानों को 2027 तक दिन में बिजली देने का वादा किया और मंगला पशु बीमा योजना तथा किसान सम्मान निधि के विस्तार की भी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि 30 मार्च को राजस्थान दिवस के अवसर पर राज्य सरकार ₹3 लाख करोड़ की परियोजनाओं को धरातल पर उतारेगी।
अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस "झूठ और लूट की राजनीति" करती है। पूर्व मुख्यमंत्री केवल ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर नहीं आते। उन्होंने कहा, "जनता के बीच जाना पड़ता है, ट्विटर से शासन नहीं चलता।"
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने राजस्थान के किसानों की मेहनत, परिश्रम और जुझारूपन की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर किसान खुशहाल होगा, तो प्रदेश भी तरक्की करेगा।
कार्यक्रम में राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, विधायक सिद्धि कुमारी, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, ताराचंद सारस्वत, सहित बड़ी संख्या में किसान, जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे।